Yoga Day पर कमलनाथ की एक साल पुरानी तस्वीर दोबारा की गई ट्वीट? BJP ने उठाया सवाल.

मध्य प्रदेश के पुर्व मत्री कमलनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 1 साल पुरानी फोटो वायरल कर के खुद को ट्रोल करवा डाला . अब भाजपा के नेता कमलनाथ को फर्जी करार दे रहे हैं. मजेदार बात यह है कि ठीक 1 साल पहले भी कमलनाथ इसी तरह आलोचना का शिकार हुए थे . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमलनाथ के ट्विटर हैंडल से एक फोटो रिलीज की गई है. इस फोटो में कमलनाथ ध्यान मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं . लेकिल बात ऐसी थी कि कमलनाथ ने 1 साल पुरानी फोटो वायरल कर दी. यह फोटो सीएम हाउस की है जो 21 जून 2019 को तब खींची गई थी जब योग दिवस के शासकीय कार्यक्रम में उपस्थित ना होने के कारण कमलनाथ कि सोशल मीडिया में तीखी आलोचना हो रही थी.
#YogaDay
#BJP
#kamalnath
#Congress

(Visited 66 times, 1 visits today)

You might be interested in