यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता बना ‘इंटरनेट सेलिब्रिटी’, जानिए क्या है नाम

गौसेवक योगी आदित्यनाथ को अपने कुत्ते से भी बहुत प्यार है. अब सीएम का प्रिय कुत्ता है तो जाहिर है उसे ट्रीटमेंट भी पूरा वीआईपी ही मिलता होगा. योगीजी का ये कुत्ता पनीर का शौकीन है. खुद योगीजी अपने हाथों से बड़े लाढ़ से उसे पनीर खिलाते हैं. गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का पालतु कुत्ता रहता है जिसे योगी ‘कालू’ कहकर बुलाते हैं और इससे योगी बेहद प्रेम भी करते हैं. यही वजह है कि वो आज के समय में सीएम योगी का सबसे खास है. जब भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आते हैं तो कालू भी योगी को देखकर एक विशेष अंदाज में उनका अभिवादन करता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर प्रवास दौरान पर कालू को पनीर खिलाया. योगी आदित्यनाथ के काले रंग के लैब्राडोर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

(Visited 324 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT