जबलपुर में युवकों को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर लाखों रूपए ऐंठने वाला फर्जी आर्मी कैप्टन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे जबलपुर में पकड़ा है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक युवक ने शिकायत की थी कि एक व्यक्ति, जो खुद को आर्मी का कैप्टन बता रहा है, जिसके कंधे पर जैक रायफल लिखा हुआ. और आस पड़ोस के युवकों को आर्मी में भर्ती के लिए ट्रेनिंग देता है. और ट्रेनिंग देने के बाद कहता है कि भर्ती में पैसे लगेंगे .1 महिने तक राईट टाउन स्टेडियम में प्रैक्टिस करवाई. लेकिन किसी की भर्ती नहीं करवाई, और सभी लड़कों से अलग- अलग राशी लगभग 155000 लेकर भाग गया .युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद उसे रामपुर छापर से पकड़ा गया .न्यूज लाइव एमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट