ट्रक पलटा तो गांव वालों ने लूट लिया, ऐसा क्या था उसमें

रायसेन जिला मुख्यालय के पास ग्राम रतनपुर की घाटी पर शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के बाद शराब की पेटी लेकर कुछ ग्रामीण भाग गए है। जब तक शराब के ट्रक के पलटने की सूचना पुलिस को मिली तब तक ग्रामीणों ने कई पेटियों पर हाथ साफ कर लिया।बताया जा रहा है कि एक कंटेनर क्रमांक एमपी 09 जीएफ 3331 सोम डिसलरी कंपनी की शराब भरकर रेहली ले जा रहा था तभी रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर ग्राम रतनपुर के पास पलट गया। सड़क के पास शराब की पेटीयां फैल जाने के बाद कई ग्रामीनो ने पेटियों पर हाथ साफ कर लिया।आबकारी इंस्पेक्टर विवेक सक्सेना ने बताया कि देशी मसाला शराब को सोम फैक्ट्री सेहतगंज से भरकर रेहली ले जाया जा रहा था और रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की जांच करने पर परमिट विधिवत पाया गया है,वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी है।बहीं एसआई घनश्याम शर्मा ने बताया कि देशी शराब का ट्रक ब्रेक फैल होने की वजह से पलट गया,इस ट्रक में केवल वाहन चालक चला रहा था,हमने घायल को अस्पताल रवाना कर दिया है,शराब की गिनती और रखने का काम आबाकरी विभाग करेगा। न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT