19 मई तक होगा नंदकुमार चौहान के घोटालों का खुलासा ?

सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने खुलकर सांसद नंदकुमार चौहान पर लगाए आरोपों पर चर्चा की और बताया कि उनको मानहानि का कोई नोटिस नहीं मिला है। पर उन्होंने ब्लैकमनी, पंजीयन शुल्क व इनकमटैक्स चोरी का प्रकरण ईओडब्ल्यू में जरूर भेज दिया है। जिस पर विचार बाद सीधे अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। और सांसद पुत्र व जिला पंजीयक सहित बाबू भूपेंद्र सिंह परिहार पर कार्रवाई हौ सकती है। उन्होंने सांसद नंदकुमारसिंह चौहान व बेटे हर्षवर्धन सिंह और भतीजे सुजयसिंह को लेकर कई खुलासे किए। मिश्रा ने साफ साफ कहा है कि 19 मई तक ये सबूतों के साथ भ्रष्टाचार के खुलासों का दौर चलता रहेगा। और हम जो बात कहते है वह दस्तावेजों के आधार पर कहते हैं। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंषी ने कांग्रेस प्रत्याषी अरूण यादव के विजन खंडवा-बुरहानपुर का विमोचन भी किया। इस दौरान उनके साथ किषोर महाजन, गौरी शर्मा, निधी श्रीवास्तव, दगडू चौकसे, अजय उदासीन, दुर्गेष शर्मा, हेमंत पाटील, अमर यादव, दिनेष शर्मा आदि मौजूद थे।

(Visited 78 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT