नौ साल बाद बोली लाश, अंधे कत्ल का पर्दाफाश

नौ साल पहले हुआ एक कत्ल
कातिल की एक भूल
लाश ने उगले कत्ल के राज
ये कहानी दिल्ली के एक शख्स रवि के अंधे कत्ल की है. जिसे इंसाफ मिला मौत के नौ साल बाद. इस इंसाफ की खातिर खुद रवि की लाश को पांच फीट गहरी कब्र से निकलकर बाहर आना पड़ा. इस शातिराना अपराध की कहानी आज से नौ साल पहले शुरू हुई. जब दिल्ली के कापसहेड़ा निवासी रवि को अगवा कर. कमल और उसके साथी गणेश ने उसका कत्ल कर दिया. कत्ल की वजह थी अवैध संबंध. कमल और रवि की पत्नी के बीच प्रेम संबंध इतने प्रगाढ़ं हुए कि वो सही गलत का फर्क ही भूल गए. कमल के साथ मिलकर रवि की पत्नी ने अपने ही पति के कत्ल की कहानी गढ़ दी. लाश को गड़ा इसलिए दिया ताकि गुनाह का नामोनिशान भी मिट जाए. पर वो कहते हैं कातिल कितना भी शातिर हो कुछ न कुछ गलती कर ही देता है. रवि की पत्नी के कॉल डिटेल्स खंगालते खंगालते पुलिस कमल तक पहुंच ही चुकी थी. बोखलाए हुए कमल ने रवि का कंकाल निकाला और हड्डियो को चकनाचूर करने की कोशिश की. लेकिन इस बार वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ. कमल पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया और नार्को टेस्ट में सारा सच उगल दिया. पुलिस ने मौकाए वारदात से हड्डियां इक्ट्ठा की. डीएनए टेस्ट के बाद रही सही सच्चाई भी बाहर आ गई. अब बस पुलिस को तलाश है रवि की पत्नी की. जो कमल के पकड़े जाने के बाद से फरार है.

(Visited 110 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT