सिंगरौली के जियावन थाने के ढिलरी गांव में रहने वाले कोल जाति के आदिवासी परिवार का जिन जमीनों पर कब्जा था उसी पर गांव के दबंग कब्जा करना चाहते थे आरोपी जब ट्रैक्टर लेकर जमीन को कब्जा करने आये तो आदिवासी परिवार की महिला ने उन्हें रोका पर दबंगों ने उसकी एक न सुनी बल्कि महिला के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसमें महिला बेहोश हो गई और जब महिला के ससुर ने आरोपीयो को रोका तो उसे भी लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुची और महिला और उसके ससुर को अस्पताल भेजा लेकिन महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जहाँ पुलिस ने घटना में शामिल कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है वही घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या सहित कई धाराओं में अपराध पंजीबद्घ किया है वही घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है