आगर मालवा में कलेक्टर संजय कुमार की पहल पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर जिले में छात्रावासों, स्कूलों और जिले के सभी थानों में ‘‘बेटी की पेटी’’ लगाई गई है…. जिसका उद्देश्य बालिकाओं के छात्रावास और स्कूलों में बच्चियों के साथ किसी प्रकार की परेशानियों और उनके शोषण को सामने लाकर उनकी समस्याओं का हल निकालकार एक सुरक्षित माहौल तैयार किया जाना है… जिला प्रशासन की अनूठी पहल ‘‘बेटी की पेटी’’ को प्री-मैट्रिक सीनियर बालिका छात्रावास आगर में कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया… कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया… शुभारम्भ अवसर पर छात्रा ममता द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई… कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने, जिला शिक्षा अधिकारी सेन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला और बाल विकास निशी सिंह, छात्रावास अधीक्षिका सहित कई लोग उपस्थित थे…. न्यूजलाइवएमपी के लिए आगर मालवा से रहमान कुरैशी की रिपोर्ट