इनकम टैक्स के छापे में करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा होने से सुर्खियों में आए भोपाल के अश्विनी शर्मा पर एक और मामले में गाज गिर सकती है। दरअसल छापे के दौरान अश्विनी के घर से बाघ की खाल बरामद की गई थी वहीं बड़ी मात्रा में वन्य प्राणियों के सिरों से बनी ट्राफियां भी बरामद की गई थीं। आयकर की टीम की सूचना के बाद अब वन विभाग की टीम भी अश्विनी के घर पहुंचकर वन्य प्राणियों से संबंधित चीजों को जप्त करने में जुटी है और इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अश्विनी शर्मा के घर से काले हिरन, बाघ, हिरण, तेंदुए आदि की ट्राफियां बरामद की गई हैं। साथ ही बाघ और चित्तीदार हिरण की खाल भी जब्त हुई है। वन विभाग के अधिकारी अब अश्विनी शर्मा पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।