भोपाल की माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला शुक्रवार को अचानक भोपाल में प्रगट हुए और EOW के दफ्तर पहुंचकर पेशी दी। दरअसल आर्थिक अनियमितताओं के मामले में कुठियाला के खिलाफ जांच चल रही है। सोमवार को कुठियाला नाटकीय तरीके से कोर्ट में पेश हुए थे और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि कुठियाला को उसी दिन EOW के सामने भी पेश होना था लेकिन कुठियाला कोर्ट से ही निकल गए थे। शुक्रवार को कुठियाला EOW के सामने पेश हो गए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर तक कुठियाला की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है इसलिए EOW की टीम कुठियाला को गिरफ्तार नहीं कर सकी लेकिन कुठियाला के साथ काफी लंबी पूछताछ ज़रूर की। EOW के DGP केएन तिवारी का कहना है कि EOW के विवेचना अधिकारियों ने कुठियाला से पूछताछ की है हालांकि क्या पूछताछ की गई इसके बारे में EOW के अधिकारियों ने जानकारी देने से इनकार कर दिया।
बाइट- के एन तिवारी DGP, EOW