ऐसा क्या हुआ कि मंत्री को रखना पड़ा नाक पर हाथ?

ये है सागर में बना मेडीकल कॉलेज जहां मरीज इलाज करवाने आते हैं… पहले कई बार इस अस्पताल की साफसफाई को लेकर कई बातें चलती आ रही हैं…. और डॉक्टरों की लापरवाही और स्टॉफ की बदतमीजी को लेकर भी कई खबरें आईं… लेकिन जब मंत्री यहां निरीक्षण करने पहुंचीं तो बाथरूम साफ नहीं हो पाया और मंत्री महोदया को नाक पर हाथ रखकर ही वहां से निकलना पड़ा… मामले में अस्पताल प्रबंधन को तो खरी—खरी सुननी ही पड़ी साथ ही पूरे स्टॉफ को भी डांट पड़ी…लेकिन अस्पताल है कि सुधरने का नाम तक नहीं ले रहा… अब देखना होगा कि मंत्री की डांट सुनने के बाद भी साफसफाई को लेकर अपनी इमेज में चार चांद लगवा चुका सागर मेडीकल कॉलेज सुधरता है या मंत्री डांट के बाद भी वही ढाक के तीन पात रहते हैं….

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT