मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी विवादित बयान देने की होड़ में कूद पड़े हैं। सतना के उचेहरा में एक करोड़ की लागत से बने स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुँचे अजय सिंह ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाए हैं। अजय सिंह ने कहा है कि हमारी सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को कोई भी हानि नही हुई है। बम जंगलों में गिराए गए हैं। साथ ही अजय सिंह ने कहा है कि ये केंद्र सरकार की सत्ता अपनाने की साजिश है। आप इनके बहकावे में न आएं और उस पार्टी को फिर से सत्ता में न आने दें। जो चुनाव जीतने के लिए भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकी।