खबर है कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम के अफसर की पिटाई के मामले में पार्टी को अपना माफीनामा भिजवा दिया है। जानकारी मिली है कि विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक लाइन का माफी नामा लिखा है जिसमें माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने का वचन दिया है। सूत्रों के मुताबिक आकाश विजयवर्गीय ने ये माफीनामा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भेजा है जिसके बाद राकेश सिंह ने उसे पार्टी हाईकमान को भिजवा दिया है। आपको बता दें कि 26 जून को इंदौर में आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था और इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त नाराजगी जताई थी।