जब से आकाश विजयवर्गीय विधायक बने हैं किसी ना किसी तौर पर उनका नाम खूब उछाला जाता रहा है… अब आकाश के पास एक एसपी का फोन आया है जिसने आकाश से 10 लाख रूपए की मांग की है….बाद में पता चला कि वह फोन जोधपुर का नटवरलाल सुरेश है… आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है…जानकारी के अनुसार आरोपी ने इंदौर के एसपी कुरैशी बनकर आकाश से ये मांग करी थी… जिसपर आकाश ने एसपी को फोन लगाकर पूछा तो मामला सामने आया… अब आरोपी की क्या हालत होगी ये तो कोई नहीं कह सकता लेकिन आकाश का नाम एकबार फिर सुर्खियों में आ गया है…