नकली शराब के मामले आए दिन सामने आते रहत हैं लेकिन प्रदेश के आदिवासी अंचल अलीराजपुर में यूरिया, एसिड और पोस्टर कलर के जरिए नकली ताड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोदला में आबकारी के अमले ने नकली ताड़ी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां पर जो सामान मिला वो चौकाने वाला था। नखली ताड़ी बनाने वालों ने लोगों की जान से खिलवाड़ करने का पूरी तैयारी कर रखी थी। ये लोग यूरीया ,साईट्रिक एस्डि और पोस्टर कलर के जरिए नकली ताड़ी बनाते थे। अधिकारियों का कहना है कि ये सभी चीजें इंसानी शरीर के लिए एक जहर हैं और इनसे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है