गुप्त सूचना के आधार पर अलीराजपुर के ग्राम रिंगोल में वन विभाग ने छापा मारते हुए ग्राम सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है… दरअसल रिंगोल के सरपंच द्वारा घर में अवैध रुप से लकड़ी का कारखाना चलाया जा रहा था… जिसकी गुप्त सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी… सूचना के अधार पर कार्रवाई करते हुए… वन विभाग ने 50 हजार से अधिक कीमत की सागवान की लकड़ी और आरा कटर मशीन को जप्त कर लिया है… आरोपी सरपंच लंबे समय से अपने घर में ही लकड़ी का अवैध कारखाना चला रहा था…