प्रदेश के दूसरे अंखफोड़वा कांड के बाद अब सियासत तेज हो गई है…. एक तरफ भाजपा मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रही है तो वहीं प्रदेश सरकार और सीएम कमलनाथ… अब मामले की लीपापोी में जुट गए हैं… स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जांच के आदेश दे दिए हैं तो वहीं सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सभी मरीजों को 50 हजार की सहायता देने के आदेश दिए हैं… और लिखा है… इंदौर के आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 11 मरीज़ों की आँखो की रोशनी धूमिल होने की घटना बेहद दुखद है ,कलेक्टर को जाँच के निर्देश दे दिए हैं… 9 वर्ष पूर्व इसी हॉस्पिटल में हुई घटना के बाद भी कैसे हॉस्पिटल को वापस अनुमति प्रदान की गयी… जाँच कर प्रबंधन व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो सभी मरीज़ों को अन्य अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से लेकर पीड़ित मरीज़ों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं… इन सभी मरीज़ों के उपचार का ख़र्च शासन द्वारा वाहन करने के साथ ही ,प्रत्येक प्रभावित मरीज़ को 50-50 हज़ार की सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं