मध्यप्रदेश के टॉप को-ऑपरेटिव बैंक अपेक्स बैंक के अध्यक्ष के रूप में अशोक सिंह यादव ने पदभार ग्रहण किया। अपेक्स बैंक के ऑडिटोरियम में पदभार ग्रहण के लिए एक भव्य समारोह रखा गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, अजय सिंह, शोभा ओझा के अलावा मंत्री पीसी शर्मा, सचिन यादव सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के लिए ग्वालियर चंबल अंचल से अशोक सिंह के सैकड़ों समर्थक भी भोपाल आए थे। इन समर्थकों के लिए बैंक के बेसमेंट की पार्किंग में भोजन व्यवस्था की गई थी लेकिन खाने के पैकेट लेने के लिए कार्यकर्ताओं में लूटमार मच गई। पैकेट बांटने के लिए व्यवस्था की गई थी लेकिन भीड़ भाड़ ज्यादा हो गई और लोग खाने के पैकेट छीन-छीन कर ले जाते नजर आए।