मध्यप्रदेश में किसानों को खाद की आपूर्ति सियासत का मुद्दा बनी हुई है। और मुख्यमंत्री कमलनाथ खाद आपूर्ति के दावे भी कर रहे हैं। पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। प्रदेश के अशोकनगर जिले में किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं। सोमवार के दिन यहाँ किसान सुबह पाँच बजे से खाद के लिए लाइन में खड़े थे पर किसानों को खाद नहीं मिली। जिससे नाराज होकर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसानों के चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनो तरफ लम्बी लाइन लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने किसानों को समझाकर चक्काजाम खुलवाया।