रायसेन के सुल्तानपुर में बच्चा चोर गिरोह के शक पर ग्रामीणों ने 6 शिकारियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है एक दिन पहले रात 1 बजे महुआ खेड़ा पुनर्वास कॉलोनी में एक अल्टो कार ग्रामीणों ने घूमते हुए देखी बच्चा चोर गिरोह होने के डर से ग्रामीणों ने उस कार का पीछा किया तो वह कार लाइट बंद कर तेज गति से अंधेरे में गुम हो गयी। आसपास के गांवों में आग की तरह ये बात फैल गई कि इलाके में बच्चा चोर घूम रहे हैं। दूसरे दिन आधी रात के बाद गांव वालों ने एक जीप इलाके में घूमते हुई देखी। रोकने के बावजूद जीप पर सवार लोगों ने जीप नहीं रोकी तो गांव वालों ने उसका पीछा किया और आगे के गांव वालों को इस बात की जानकारी दी। तब राजलवाडी के लोगों ने रोड पर ट्रैक्टर लगाकर जीप को रोका और देखा कि उसके अंदर 6 लोग बैठे हुए हैं। गांव वालों ने थाना सुल्तानपुर को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर सुल्तानपुर टीआई दिनेश शर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जीप सहित सभी 6 लोगों को थाने लाकर पूछताछ की। जीप की तलाशी लेने पर उसमें एक बंदूक दो बड़ी छुरी, तीन जिंदा कारतूस दो चाकू बरामद हुए। बाद में यह मालूम हुआ कि ये लोग इलाके में शिकार खेलने के लिये आए थे। इलाके में देर रात जानवरों का अवैध शिकार करने जा रहे थे कि गांव वालों ने पकड़ लिया। ये सभी लोग भोपाल के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है।