आगर मालवा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विशाल किसान रैली निकाली। शिवराज सिंह ने सोयाबीन फसल के सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर हजारों की संख्या में किसानों के साथ रैली निकाली। इस रैली में सासंद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक मनोहर उंटवाल और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। शिवराज सिंह चौहान ने एसडीएम को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी। गिरफ्तार लोगो को प्रशासन ने तुरंत बाद मुचलके पर रिहा भी कर दिया । इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जमकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा।