नर्मदा बचाओ आंदोलन का आगाज , जिला मुख्यालय पर हजारों डूब प्रभवितो ने निकाली रैली , पूर्ण पुनर्वास होने तक सरदार सरोवर में पानी भरे जाने का कर रहे विरोध , प्रदेश के कई परियोजना व गुजरात महाराष्ट्र के डूब प्रभावित भी पहुंचे , देश के पर्यावरणविद भी रैली में हुए शामिल , गुजरात के पूर्व पर्यावरण मंत्री प्रवीण जडेजा , चिन्मय मिश्रा , डॉ सुनीलम , मेधा पाटकर सहित कई आंदोलनकारी हुए शामिल , पुराने कलेक्टर कार्यलय पर चल रहा धरना प्रदर्शन , सरदार सरोवर में पानी भरने पर आंदोलन लेगा बड़ा रूप ।