बडवाह में हो रहीं लगातार चोरियों से रहवासियों में डर का माहौल बना हुआ है… महेश्वर रोड स्थित पुखराज कालोनी में बीती रात चोरों ने कालोनी के दो घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया… वारदात कालोनी के कम्बर अली के मकान में हुई… जहां दो चोरों ने दम्पति पर हमला कर दोनों को घायल कर दिया… और बदमाश फरार हो गये… आवाज सुन पास में रहने वाले प्रदीप वास्कले धर्मेन्द्र सिंह पवार मौके पर पहुंचे जिंन्होने घटना की जानकारी लेकर घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए… दूसरी घटना कालोनी कैलाश बर्फा के घर हुई… जहां से बदमाश करीब 60 हजार रुपये नगद और चांदी के आभूषण ले गए… घटना के बाद पुलिस भी अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है…