बड़वानी जिले का पाटी थाना क्षेत्र जो जंगल और दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसा है यहां सराफा व्यापारी चांदी के आभूषणों का व्यापार ज्यादा करते हैं…..ऐसे ही एक सराफा व्यापारी और भाजपा नेता जितेंद्र सोनी लगभग 58 किलो चांदी लेकर ग्राम चेरवी पहुंचे थे जहां से लौटते वक्त उसकी कार पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक पत्थर बरसाने शुरु कर दिए और चांदी, सोने की चैन और 60 हजार नकद लेकर फरार हो गए….इस पूरे मामले की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने नाकाबंदी की जिसमें एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है बाकि 5 लूटेरे अभी भी फरार बताए जा रहे हैं…..पुलिस ने शंका जताई है कि इस लूट में पाटी थाना क्षेत्र का भी कोई व्यक्ति मिला हो सकता है….फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है…