देश में सरकार जरूर बदली है, पर अपराधी और उनके हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। और एक बार फिर इस बात का सबूत मिला है बड़वानी के वरला में, जहाँ दबंगों ने एक परिवार की महिलाओं और बच्चियों के साथ सरेआम मारपीट की और नाबालिग लड़कियों के कपड़े भी फाड़ दिए। साथ ही धमकी दी कि लड़कियों को ले जाकर उनसे शादी भी करेगा। जिसके बाद पीड़ित परिवार रिपोर्ट लिखाने थाने पहुँचा। पर पुलिस ने भी सामान्य धाराओं
में केस दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया। वहीं पीड़ित पक्ष की एडवोकेट ने पुलिस के व्यवहार की निंदा करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की बात कही है।