बारिश के चलते मंडला जिले के नदी नाले उफान पर हैं और इन नदी नालों में जंगलों से जलाउ लकड़ी बहकर आती है जिसको उठाने के लिए गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते। ऐसा ही मामला अंजनिया से सामने आया है जहां पर लकड़ी उठाने के लालच में एक महिला सुरपन नदी में गिर गई। इस महिला को बचाने के लिए सत्यम पटेल और शिवम पटेल नामक युवक नदी में कूद गए। इन युवकों ने महिला को तो बचा लिया लेकिन सत्यम पटेल तेज बहाव में बह गया जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।