सनावद के ग्राम बलवाड़ा के पास बसे सेल्दा में एक खले में अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसमें करीब 20 टन भूसा 3 मकान व उसमे रखी पानी की मोटर देवास पाइप ड्रीप लाईन और अन्य खेती का सामान जल कर राख हो गया। आग में दो मवेसी भी झुलस कर घायल हो गए। सड़क से निकल रहे दारा सिंह नायक नामक व्यक्ति ने आग लगी देखी तो अपनी जान की परवाह न करते हुए मवेशियों को खोलकर निकाला जिससे 18 मवेशियों की जान बच गई। सूचना के बाद बड़वाह और सनावद से आये दमकल एवं पंचायतों के टेंकरो से आग बुझाई गई।