बारिश के कारण टूटा सिलवानी-उदयपुरा रोड का तेंदोनी नदी का पुल

पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में बारिश ने कहर बरपा दिया है। सिलवानी-उदयपुरा रोड पर तेंदोनी नदी पर बना पुल बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के ऊपर का एक हिस्सा तेज बहाव में बह जाने से लोहे की लंबे लंबे सरिये पुल मे से निकल आए हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारियों ने अभी तक पुल की कोई सुध नहीं ली है। पुल पर से अभी भी भारी वाहन निकल रहे हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि सिलवानी टीआई आशीष धुर्वे ने पुल के दोनों तरफ सिपाही तैनात कर दिए हैं लेकिन इसके बावजूद गाड़ियों का निकलना जारी है।

(Visited 133 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT