गणेश विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के बाद खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसकी न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. ट्वीट के जरिए सीएम ने इस घटना पर दुख जताया और जांच का एलान भी किया.
दूसरी तरफ पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके घर पहुंचे. उनके साथ विधायक विश्वास सारंग और कृष्णा गौर भी मौजूद थीं. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये घटना कोई आम हादसा नहीं है इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है.
बाइट- शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम