एम पी में फिर नक्सलियों की आहट, भोपाल में पकड़ाए नक्सली

भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र से एटीएस की टीम ने एक नक्सल दंपति को गिरफ्तार किया है… एटीएस का दावा है कि यह पहचान छुपाकर पिछले 6 महीने से इस क्षेत्र में रह रहे थे… उत्तर प्रदेश जौनपुर के रहने वाले मनीष श्रीवास्तव और पत्नी वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव को नक्सल साहित्य सहित कई संदिग्ध वस्तु के साथ गिरफ्तार किया गया है…. पुलिस की मानें तो उन्हें लखनऊ पुलिस को सौंप दिया जाएगा जहां उनकी पूछताछ की जाएगी… जानकारी यहीं मिल रही है कि यह शहरी नक्सलवाद को ऑपरेट कर रहे थे… शहर से लेकर गांव और जंगल तक नक्सली अपनी पैठ ऐसे ही नहीं बिठाते…. यही जानकारी एटीएस के माध्यम से मिल रही है…. बीते दिनों देश के कई राज्यों में शहरी नक्सलवाद को समर्थन करने वाले दंपत्ति और लोगों को गिरफ्तार किया गया…. जिसके बाद मंगलवार शाम को दंपत्ति को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया… कोर्ट से बाहर निकलते दंपत्ति ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT