बिलासपुर जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…. अधिवक्ता संघ ने जिले के कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है… बतादें कि मुख्यमंत्री भूपेस बघेल ने…. न्यायालय में बने एक बिल्डिंग को वकीलों के लिए आवंटित करने का वादा किया था… लेकिन अधिकारियों ने उस बिल्डिंग को…… सेल टैक्स विभाग को आवंटित कर दिया… जिसके बाद वकील नाराज हो गए… और नाराजगी जताते हुए कलेक्टर कार्यालय जाकर जमकर विरोध किया… वकीलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के वादें के बावजूद….. भवन उन्हें ना देकर किसी और विभाग को आवंटित किया जा रहा है… वकीलों ने इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा… और चेतावनी दी की अगर भवन वकीलों के नाम नहीं किया जाता तो वे उग्र आंदोलन करेंगे….