बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने अब गाड़ियां जलाने की दी धमकी?

बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने गुरुवार को एक प्रदर्शन के दौरान सीएम कमलनाथ का खून बहाने की धमकी दी थी उसके बाद उनका एक ऑडियो भी सामने आया है। इस ऑडियो में सुरेंद्रनाथ सिंह नगर निगम के किसी अधिकारी को धमकी दे रहे हैं कि अगर अतिक्रमण हटाने वाली गाड़ियां उनके इलाके में नजर आईं तो उनमें आग लगा दी जाएगी। आपको बता दें कि सुरेंद्रनाथ सिंह भोपाल की मध्य विधानसभा से बीजेपी के विधायक रहे हैं लेकिन इस बार चुनाव हार गए हैं। पिछले कई दिनों से सुरेंद्रनाथ सिंह पार्टीलाइन से बाहर जाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और कुछ दिन पहले उन्होंने नगर निगम के दफ्तर में तालाबंदी कर दी थी जिसके कारण उनके खिलाफ मामला कायम किया गया था। गुरुवार को पार्टी के नेताओं के बगैर ही सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की और इस दौरान दिए भाषण में सीएम कमलनाथ का खून बहाने की धमकी दी थी आप भी सुनिए क्या कहा था सुरेंद्रनाथ सिंह ने इसके बाद ही सुरेंद्र नाथ सिंह की फोन पर की गई बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन कहा जा रहा है कि ये सुरेंद्रनाथ सिंह और किसी नगर निगम अधिकारी के बीच की बातचीत है जो गुरुवार के प्रदर्शन के बाद हुई थी आप भी सुनिए इसमें क्या कह रहे हैं सुरेंद्रनाथ सिंह जानकारी मिली है कि सुरेंद्रनाथ सिंह की इस ऑडियो वाली धमकी के बाद उनके खिलाफ भोपाल के एमपी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है । ये भी जानकारी मिली है कि बीजेपी सुरेंद्रनाथ सिंह की इन हरकतों की वजह से उन पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है। वहीं सुरेंद्रनाथ सिंह का कहना है कि वे भले ही जेल चले जाएं लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।

(Visited 59 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT