दमोह जिले के पथरिया विधानसभा की बसपा विधायक रामबाई ठाकुर द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियां चर्चा का विषय बन जाती हैं… आज फिर इनके द्वारा एक ऐसी कार्यवाही की गई जिसकी सराहना स्वयं जनता ने की… बसपा विधायक ने निजी क्लीनिक चला रहे सरकारी डॉक्टर के यहां छापा मारा और उनके यहां से काफी मात्रा में सरकारी दवाइयां जप्त की… सरकार सभी शासकीय डाक्टरों को निजी प्रैक्टिस ना करने के लिए अलग से अनुदान देती है…. इसके बावजूद भी यह डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करते रहते हैं… इस बात की जानकारी पथरिया की बसपा विधायक रामबाई को लगी तो उन्होंने पथरिया स्थित एक निजी डॉक्टर के यहां छापामार कार्रवाई कर दी… उप स्वास्थ्य केंद्र सदगुंआ के डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी अस्पताल में ना बैठ कर… अपने निजी क्लीनिक में समय दे रहे थे… जब इसकी जानकारी बसपा विधायक रामबाई को लगी तो वह उनके निजी क्लीनिक पर पहुंच गईं…. पहले तो डॉक्टर अपनी सफाई देते रहे लेकिन बसपा विधायक के तीखे तेवर देखकर वह भी चुप हो गए…. किस तरह का नजारा शासकीय डॉक्टर के निजी क्लीनिक में रहा हम दिखाते है आपको………. बसपा विधायक रामबाई ठाकुर ने स्वयं फोन कर बीएमओ को बुलाया और उनसे डॉक्टर के निजी क्लीनिक में मौजूद दवाइयों की जब्ती बनवाई साथ ही उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश दिए…. दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट