जहां एक और प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में आवारा एवं निशक्त पशुओं को पालने के लिए गौशाला खोल रही है . वही देवास जिले की जनपद पंचायत बागली एवं ग्राम पंचायत कमलापुर की मिलीभगत से सालों से बंद पड़े बूचड़खाने को एक बार फिर चालू करने की अनुमति प्रदान की गई है. इसका कमलापुर के हिंदू समाज ने विरोध करते हुए बागली एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार सुभाष सोनेर को ज्ञापन सौंपा. इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने एक आवेदन बागली थाना प्रभारी को भी दिया गया हैं. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि कमलापुर में यदि बूचड़खाना फिर से शुरू होता है तो क्षेत्र का माहौल खराब होगा और कई आपराधिक गतिविधिया भी बडेगी जिसके कारण इस पर रोक लगना चाहिए