छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा शहर के व्यस्तम मार्केट स्थित बुधवारी बाजार मैं पान मटेरियल की संतराम टोबेको की दुकान है जिसके चलते रोज की तरह दूकान के संचालक कांती भाईपटेल अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहे थे तभी पाटंनी टाकीज के पास एक दुपहिया वाहन से आये अज्ञात युवको ने व्यापारी के पास लगभग 40 हजार रुपये से भरा बेग छीनकर फरार हो गए इस दौरान व्यापारी बुजुर्ग ने बेग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उन्हें काफी दूर तक घसीटा और लेकर फरार हो गए हादसे मैं व्यापारी को हाथ मैं चोट लगी है वही व्यापारी से लूट की वारदात की सुचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश मैं जुट गई है