इन्हीं तस्वीरों में से कोई है जिसने मेरठ को आगसे झुलसाया. इन्हीं तस्वीरों में से कोई एक है जिसकी वजह से मेरठ में लोग घायल हुए. इन्हें में से कोई एक चेहरा है जिसकी वजह से आम जन डर डर कर रहने पर मजबूर हुए हैं. इन तस्वीरों में छिपी शक्लों को गौर से देखिए और पहचान लीजिए. और जब ये नजर आएं तो तुरंत मेरठ पुलिस को इत्तिला दीजिए. दंगाइयों से निपटने के लिए मेरठ पुलिस ने मॉस्ट वॉन्टेड दंगाइयों की तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीरें मेरठ के मुख्य स्थानों पर लगाई जा चुकी हैं. अब तक सिर्फ ग्यारह बवालियों को पहचाना जा सका है. जबकि 125 बवाली पहचाने जा चुके हैं. पुलिस ने दावा किया किया है कि इनकी इत्तेला देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा.