कार ने खोया नियंत्रण, सीटबेल्ट ने बचाई जान

आष्गुटा से गुना की तरफ जा रही कार तेज रफ्तार में मवेशी को बचाने में असंतुलित होकर ट्रैक्टर में जा घुसी, कार सवार दोनों लोगों के सीट बेल्ट लगे होने से घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। सुबह 7 बजे शुजालपुर के जेठडा जोड़ पर आष्टा की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 04 टीए 7280 मवेशी बचाने में असंतुलित होकर मार्ग किनारे हवा भरवाने के लिए खड़े हुए ट्रैक्टर से जा टकराई। जेठडा निवासी चंद्र सिंह राजपूत के ट्रैक्टर में भी इस घटना से नुकसान हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार सवार संदीप राठौर निवासी आष्टा व उनके साथी को कोई चोट नहीं आई है। दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता होने की वजह से पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जिसने भी देखा सिर्फ यही कहा कि सीट बेल्ट लगे होने से कार सवार सुरक्षित बच गए। न्यूजलाइवएमपी के लिए शुजालपुर से पुरूषोत्तम पारवानी की रिपोर्ट

(Visited 102 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT