वारासिवनी क्षेत्र के रामपायली थाना के अन्दर ग्राम मोहगांव खुर्द में रेत से भरे डंपर की चपेट में आने से 31 अगस्त की सुबह एक स्कूली छात्रा रितु पंचेश्वर की मौत के बाद प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ग्राम आकुटोला बकोड़ी पहुच कर मृतिका किशोरी के पिता यादोराव
पंचेश्वर व परिवार वालों से मुलाकात की. उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी हासिल करने के बाद परिजनों को सांत्वना दी और परिजनों को शासन द्वारा मिलने वाली हर स्तर की मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया. वहीं तात्कालिक सहायता के रुप में मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मृत छात्रा रितु पंचेश्वर के परिवार को 11 हजार रुपए की नगद सहायता राशि दी.
इस दौरान ग्रामीणों ने रेत ठेकेदारों के लगातार निर्धारित रकबे से अधिक रकबे की रेत का खनन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की और तत्काल रेत घाट का ठेका निरस्त किए जाने की मांग की .ग्रामीणों ने खैरलांजी क्षेत्र की कच्ची सडक़ों का काम करवाने की मॉग भी की. जिस पर श्री जायसवाल ने ग्रामीणों को बताया कि खैरलॉजी क्षेत्र की कई सडक़ें ठीक हो चुकी है, जिनका निर्माण बारिश खत्म होते ही शुरू कीया जाएगा. वहीं मंत्री श्री जायसवाल ने मोबाईल से तत्काल जिला खनिज अधिकारी से बात की और रेत घाट की जॉच कर ठेकेदार पर कार्यवाही करने के लिए कहा .