छिंदवाड़ा के चांद थाने के पास टहल रहे टीआई हितेंद्र राठौर को एक दोपहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी। मामला देर रात का है। जानकारी के मुताबिक दोपहिया चालक काफी तेज रफ्तार में था और टीआई को टक्कर मारकर फरार हो गया। टीआई राठौर को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल छिंदवाड़ा पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।