बेटी पैदा होने पर एक महीला को ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया. वो महीला 15 दिन की दुधमुही बच्ची को लेकर एसपी कार्यालय और कलेक्टोरेट के चक्कर लगा रही है. रविवार को महीला सीएसपी के पैरों में गिर न्याय की भीख मांगने लगी. सागर रोड की सीता पत्नी पुष्पेंद्र साहू ने बच्ची को जन्म दिया तो पति, सास, ससुर सहित अन्य सदस्यों ने उसे घर से बाहर नीकाल दिया घरेलू हिंसा की शिकार सीता को न्याय और आसरे की जरूरत है. सीता ने आरोप लगाया कि ससुर मानिक लाल, जेठ जगदीश, जेठानी नीतू, पति पुष्पेंद्र सहित सास और देवर लगातार उसे परेशान करते थे. इसके बाद स्थानीय नेताओं ने उसकी बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कराई. उन्होंने मदद का भरोसा दिया.