6 साल से फरार चल रहे सिमि आतंकी अजहरुद्धिन उर्फ अजहर को छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था… जिसे सोमवार को NIA कोर्ट में पेश किया… जहां से कोर्ट ने उसे 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.. बतादें की प्रतिबंधित संगठन सिमी के आंतकी पर बोधगया और पटना बम विस्फोट के आरोपियों को शरण देने का आरोप है…. छत्तीसगढ़ पुलिस ने NIA कोर्ट से पुलिस रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड की मंजूरी दे दी…