प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर जहां छिंदवाड़ा मॉडल के गुणगान करते नहीं थकते उसी छिंदवाड़ा में एक भूअभिलेखाकार ने अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली… जिसके बाद मृतक की बहन ने सीधे छिंदवाड़ा कलेक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं… खबर लगते ही सभी वरिष्ठ जिला अधिकारी मौके पर पहुचे और मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया… जाँच के दौरान सामने आया की मृतक प्रवीण मरावी 4 महीने से बिना सुचना के नौकरी से अनुपस्थित चल रहे थे… जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया था… न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट