चुनाव में नेताओं का धनबल और बाहुबल ही जीत दिलाता है ऐसा सुनते आ रहे हैं.. चुनाव आयोग कितनी भी सख्ती दिखा दे लेकिन नेता इन हथकंडों को ही अपनाकर चुनाव जीतते आ रहे हैं.. दमोह में कांग्रेस के नामांकन के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.. जब कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने नामांकन के दौरान रैली निकाली… तो उनके साथ चल रहे युवक हाथ में रायफल लेकर चलते दिखे… जबकि आचार संहिता के दौरान हथियार को थाने में जमा करने का नियम है… जब एसडीएम से इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने भी जांच की बात कहकर बात टाल दी… वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं… अब देखना होगा कि आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते कांग्रेस प्रत्याशी लोधी पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है..