कांग्रेस समर्थक के घर मिली करोड़ों की कारें, जानिए क्या है 0001 कनेक्शन?

भोपाल में कांग्रेस से जुड़े अश्विनी शर्मा के घर से इनकम टैक्स के छापे में दस करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद होने की खबर है। इस नगदी के अलावा अश्विनी शर्मा के पास करोड़ों रुपयों की लग्जरी और विंटेज कारें भी मिली हैं।
महंगी लग्जरी कारों का शौकीन है अश्विनी शर्मा-
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अश्विनी शर्मा के घर प्लेटिनम प्लाजा की पॉर्किंग में अश्विन की करीब दो दर्जन लग्जरी कारें मिली हैं। इसमें आधा दर्जन विंटेज कारें भी शामिल हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कारों की तलाशी भी ली है। अश्विनी शर्मा की जो कारें पार्किंग में खड़ी हैं उनमें जगुआर, मर्सडीज़, फॉर्च्यूनर , निशान एक्सट्रायल जैसी महंगी कारें शामिल हैं इसके अलावा विंटेज कारें भी हैं। जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम को 57 रजिस्ट्री,8 विदेशी पिस्टलें और लाखों रुपए कीमत की महंगी शराब की बोतलों के साथ विदेशी मुद्रा भी मिली है। यही नहीं वर्च्यू कंपनी के हीरे जड़े 6 मोबाइल भी इनकम टैक्स की टीम को मिले हैं जिनकी कीमत लाखों में है।
क्या है अश्विनी शर्मा का 0001 कनेक्शन-
हमें मिली जानकारी के मुताबिक अपने सर्किल में अश्विनी की पहचान 0001 नंबर के तौर पर होती है। दरअसल अश्विनी शर्मा को ब्लैक कलर की लग्जरी गाड़ियों का शौक है। खास बात ये है कि अश्विनी ने इन सभी गाड़ियों के लिए 0001 नंबर आरटीओ से रजिस्टर्ड करवाया है जिसके लिए काफी ज्यादा अतिरिक्त पैसा दिया गया है। हालांकि ये भी जानकारी लगी है कि कुछ गाड़ियां आरटीओ में रजिस्टर्ड भी नहीं हैं और उन पर वैसे ही 0001 नंबर लिख रखा है। फिलहाल छापे की कार्रवाई खत्म हो गई है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम बरामद रकम को कैश वैन में लेकर वहां से रवाना हो गई है।

(Visited 28 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT