मध्यप्रदेश में बिजली कटौती कांग्रेस के नेताओं के लिए भी मुसीबत का सबब बनती जा रही है। ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब जनता रात में 2 बजे उनके घर शिकायत लेकर पहुंची। विधायक को लोगों ने बताया कि उनके घरों में लाइट नहीं है और भीषण गर्मी में उन्हें परेशानी हो रही है। विधायक प्रवीण पाठक भी जनता के साथ इलाके का जायजा लेने निकले तो पता चला कि पूरे इलाके में बिजली नहीं है। इसके बाद विधायक ने बिजली कंपनी और नगर निगम के अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। फिर क्या था विधायक जी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जनता से कहा कि अगर उनके घर में गंदा पानी आए तो वही पानी नगर निगम के कमिश्नर को पिलाएं और बिजली कटौती हो तो बिजली विभाग के इंजीनियर के घर की बिजली काट दो।