वारासिवनी के बेनी गांव में रविवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह युवक 11 किलो वाट की लाईन पर कुछ सुधार करने के लिए चढ़ा था। वहीं घटना की सूचना मिलने पर गांववासियो में आक्रोश फैल गया और गांव के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने शव को खंभे से भी नीचे नहीं उतारने दिया। इन लोगों की मांग थी कि दोषी पर कार्रवाई हो और मृतक के परिवार को 15 लाख के मुआवजे़ के साथ उसके परिवार में से किसी एक व्यक्ति को नौकरी मिले। जिसके बाद मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने समझाइस देकर मामले को शांत कराया। और 6 घंटे बाद शव को खंभे से नीचे उतारा गया। इस बीच जिस लाइनमैन ने व्यक्ति को खंभे पर चढ़ाया था डी ई ने उसे निलंबित कर दिया है। और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।