दमोह में कलेक्टर के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ज़िला प्रशासन ने भी आरोपी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल दमोह के मागंज वार्ड में रहने वाले परिवार को कलेक्टर ने बेटी की बीमारी के इलाज के लिए रेडक्रॉस से 20 हज़ार रुपए की सहायता दिलवाई थी। लेकिन कलेक्ट्रेट में काम करने वाले रेडक्रॉस सोसायटी के क्लर्क संजू सोनी ने पीड़ित परिवार से संपर्क करके पंद्रह हज़ार रुपए मांगे और बताया कि इसमें से 10 हज़ार रुपए कलेक्टर को देना है और पांच हज़ार रुपए वो खुद रखेगा। बार-बार पैसों की मांग करने से परेशान पीड़ित परिवार ने संजू सोनी की बातचीत फोन पर रिकॉर्ड कर ली और कलेक्टर को शिकायत की। जिसके बाद कलेक्टर ने संजू सोनी को सस्पेंड कर दिया और मामले की शिकायत पुलिस को की जहां पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी संजू सोनी को गिरफ्तार कर लिया।