दमोह में CYBER CRIME की दस्तक, SP ने लिया ACTION

दमोह में फोन के ज़रिए ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खास बात ये है कि पढ़ा लिखा शिक्षक वर्ग सबसे ज्यादा इस ठगी का शिकार हो रहा है। लगातार शिकायतें आने के बाद दमोह एसपी विवेक सिंह ने इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं SP VIVEK SINGH ने CYBER CELL की मदद से करीब पांच लाख रुपए की गई ठगी की राशि लोगों को वापस दिलवाई है। DAMOH के SP VIVEK SINGH ने लोगों को सलाह दी है कि मोबाइल पर कभी भी बैंक से संबंधित जानकारी नहीं दें बल्कि अगर ऐसा कोई फोन आता है तो बैंक के मैनेजर से संपर्क करके उसे आने वाले फोन के बारे में बताना चाहिए।

(Visited 154 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT