जंगल मे किसी प्रदूषित गन्दे नाले से पानी पीते आपने मवेशियों को आमतौर पर कई बार देखा होगा,लेकिन जानवरों के साथ यदि इंसान भी एक ही घाट के पानी से अपनी प्यास बुझाए तो देखने और सुनने दोनों में अचरज लगेगा, जी हां हम बात कर रहे है दमोह जिले के बटियागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दलपतपुरा के दहा गांव के आदिवासी लोग भीषण जल संकट से परेशान हैं और जंगल से निकलने वाले जंगली नाले से पानी पीने को मजबूर है। दरअसल दहा गांव में लगे दो सरकारी हैंडपंप बिगड़े पड़े हैं जो बून्द बून्द कर जंग भरा लाल पानी देते हैं। ऐसे में यंहा की आबादी गांव के पास से निकले नाले का गंदा पानी पीने ले रहे हैं। जंहा लोगों के साथ आवारा कुत्ते,गाय,बकरियों जैसे पालतू मवेशी भी इन ग्रामीणों के साथ अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लोगों की माने तो गांव में कोई पानी की कोई व्यवस्था न होने पर मजबूरन गन्दे नाले का पानी पीते हैं और अपने मवेशियों की भी प्यास बुझा रहे हैं। इधर ग्रामीणों की इस दयनीय जलसंकट पर जिम्मदारो का ध्यान आकर्षण कराया तो कैमरे के सामने कोई अधिकारी बोलने को तैयार नही है।