दमोह में हर साल की तरह इस साल भी शरद पूर्णिमा पर कई क्विंटल नकली मावा आने की संभावना है… बीते कई सालों में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली मावा को जप्त किया है….. इस साल भी शरद पूर्णिमा के पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दमोह सहित जिले के कई ग्रामीण इलाकों में अपनी कार्रवाई शुरू की…. जहां नकली मावा जप्त कर नष्ट करवाया…. वहीं कई दुकानदारों के यहां से मावा के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गये… पूर्व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार के नेतृत्व में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दमोह, नोहटा सहित और भी कई इलाकों में कार्रवाई की…. मावा बेचने वाले दुकानदारों के यहां की गई इस कार्रवाई में जहां मावा के नमूने लिए गए वहीं संदिग्ध मावा को जप्त कर नष्ट करवाया